top header advertisement
Home - उज्जैन << छुट्टी वाले शनिवार को बैंक अवकाश पर भी चालू रहेगी कृषि उपज मंडी

छुट्टी वाले शनिवार को बैंक अवकाश पर भी चालू रहेगी कृषि उपज मंडी


उज्जैन। अब माह के दूसरे और चैथे शनिवार को बैंकों के बंद रहने के बावजूद भी कृषि उपज मंडी चालू रहेगी। प्रबंध संचालक मंडी बोर्ड भोपाल द्वारा मंडी अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला की मांग को स्वीकार करते हुए निर्देश दिए गए है कि किसानों की कृषि उपज के भुगतान की प्रक्रिया आर.टी.जी.एस. एवं एन.ई.एफ.टी. से होने एवं कृषकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए माह के दुसरे एवं चैथे शनिवार को बैंक अवकाश दिवसों पर प्रदेश की सभी मंडी में क्रय-विक्रय चालू रखा जावे। मंडी बोर्ड भोपाल के प्रबंध संचालक राकेश श्रीवास्तव के 8 मई 2017 को उज्जैन में कृषि उपज मंडी के भ्रमण हेतु आए थे। उस समय मंडी अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला द्वारा माह के दुसरे एवं चैथे शनिवार को बैंक अवकाश की वजह से मंडी बंद होने से कृषकों को होने वाली असुविधा से अवगत कराया गया था। मंडी अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला द्वारा कृषक हित में शनिवार को बैंक दिवसों में मंडी चालू रखे जाने हेतु प्रबंध संचालक मंडी से आग्रह किया गया। प्रबंध संचालक मंडी बोर्ड भोपाल द्वारा बोरमुंडला की मांग को स्वीकार करते हुए परिपत्र जारी कर निर्देश दिए गए है कि माह के दुसरे एवं चैथे शनिवार को बैंक अवकाश दिवसों पर प्रदेश की सभी मंडी में क्रय-विक्रय चालू रखा जावे।

Leave a reply