top header advertisement
Home - उज्जैन << इंदिरा नगर में जहरीले सांप घुस रहे घरों में

इंदिरा नगर में जहरीले सांप घुस रहे घरों में


मंत्री, महापौर, पार्षद सहित सीएम हेल्पलाईन में भी की शिकायत पर नहीं हुई सुनवाई उज्जैन। आगर रोड़ स्थित इंदिरा नगर में पानी की टंकी के पीछे की ओर करीब 100 से अधिक परिवार खौफ में जी रहे हैं, यहां आए दिन घरों में सांप, बिच्छू घुस रहे हैं। मंत्री, महापौर, पार्षद से शिकायत के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो सीएम हेल्पलाईन में शिकायत की लेकिन फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। आगर रोड़ पर पुराने रेलवे स्टेशन के पीछे के हिस्से के इंदिरानगर क्षेत्रवासियों का कहना है कि यहां नाली तथा अन्य जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण सबके घरों का तथा चैम्बरों का पानी भरा रहता है, इस चैम्बर में सांप, बिच्छू जैसे जहरीले जानवर रहते हैं। हर बरसात में यहां चार से 5 फीट पानी भरता है। रहवासी संध्या जैन, गणेश, नीरज केथवास, गौरव जैन के अनुसार कई बार चक्काजाम भी किया, मंत्री, महापौर, पार्षद तथा सीएम हेल्पलाईन में शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। घरों में आए दिन जहरीले सांप घुस रहे हैं जिनके कारण जीना दुभर हो गया है। 12 महीने ही सांप गड्ढों से निकलकर घरों में घुस रहे हैं इससे जीवन का संकट बना हुआ है।

Leave a reply