top header advertisement
Home - उज्जैन << शहर में पहला ह्युमन माउथ फाउंटेन बनेगा नीलगंगा पेशवाई चैराहे पर

शहर में पहला ह्युमन माउथ फाउंटेन बनेगा नीलगंगा पेशवाई चैराहे पर


उज्जैन। इंदौर के बापट चैराहे की तर्ज पर शहर में पहला ह्युमन माउथ फाउंटेन का निर्माण होने जा रहा है। वार्ड 35 की पार्षद नीलू रानी खत्री के प्रयासों से नीलगंगा स्थित पेशवाई चैराहे पर उद्यान निर्माण कार्य होगा जिसका भूमिपूजन शनिवार को हुआ। युवा मोर्चा नगर उपाध्यक्ष विकास खत्री के अनुसार 10 लाख की लागत से निर्मित होने वाले उद्यान निर्माण एवं ह्यूमन माउथ फाउंटेन निर्माण कार्य का भूमिपूजन महापौर मीना जोनवाल, उविप्रा अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष पंकज मिश्रा, नगर मंत्री गौरव तोमर, डाॅ. विमल गर्ग के आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर महामंत्री संजय राजौरिया, मनीष श्रीवास्तव, रवि माली, अनिल शेर, रेखा चैधरी, रीना चैधरी, उपमा चैहान, राधा गुप्ता, मनोज सरस्वती, अमर यादव, शहरोज कुरैशी, कमल श्रीवास्तव, गजेंद्र खत्री, प्रह्लाद मगरे आदि उपस्थित थे।

Leave a reply