सही आधार नम्बर की छाया प्रति 31 मई तक राशन की दुकान पर जमा करवाये
हितग्राहियों को एस.एम.एस. से दी गई जानकारी उज्जैन । खाद्य विभाग द्वारा आधार नम्बर इनवेलिड पाये जाने और मिलान सही नहीं पाये जाने वाले हितग्राहियों को एन. आई. सी. के माध्यम से एस.एम.एस. भेजे गये है। राशन की दुकानों पर यह जानकारी पी.ओ.एस. मशीन में भी प्रदर्शित की गई है। खाद्य विभाग द्वारा भेजे गये एस.एम.एस. में हितग्राही से "अपने परिवार के सभी सदस्यों के सही आधार नम्बर की छायाप्रति 31 मई तक" राशन के दुकानदार को उपलब्ध करवाने को कहा गया हैं। ऐसा नहीं करने पर हितग्राही को जुलाई का राशन प्राप्त नहीं होगा। आयुक्त, खाद्य श्री विवेक पोरवाल ने बताया कि खाद्य संचालनालय द्वारा एम.पी.एस.ई.डी.सी. के माध्यम से तीन करोड़ हितग्राहियों के आधार का वेलिडेशन करवाया गया। इसमें 5 लाख 33 हजार 154 हितग्राही इनवेलिड आधार नंबर वाले और 34 लाख 53 हजार 990 हितग्राही पूर्णत: मिसमैच आधार नंबर वाले पाये गये। इन परिवारों को एनआईसी द्वारा एस.एम.एस. भेजे गये हैं।