top header advertisement
Home - उज्जैन << संभागायुक्त द्वारा शिप्रा सेवा यात्रा कार्य योजना, 10 जून तक प्रस्तुत करने के कलेक्टरों को निर्देश

संभागायुक्त द्वारा शिप्रा सेवा यात्रा कार्य योजना, 10 जून तक प्रस्तुत करने के कलेक्टरों को निर्देश


उज्जैन । शिप्रा नदी संरक्षण योजना के तहत शिप्रा सेवा यात्रा का मार्ग तथा कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देश संभागायुक्त श्री एमबी ओझा द्वारा संभाग के जिला कलेक्टरों को दिये गये हैं। इसके लिये उन्हें 10 जून तक का समय दिया गया है। इस सम्बन्ध में आवश्यक समितियों का भी गठन होगा। शिप्रा नदी संरक्षण के सम्बन्ध में तिथिवार विभिन्न कार्यों के लिये समय-सीमा निर्धारित की गई है। इसके तहत 31 मई तक जो कार्य किये जाने हैं, उनमें शिप्रा नदी जलग्रहण क्षेत्र में आने वाले गांवों तथा पंचायतों का नक्शे पर चिन्हांकन, समन्वय समितियों का गठन, नोडल अधिकारी की नियुक्ति तथा ग्राम स्तर पर ग्राम प्रभारी की नियुक्ति शामिल है। इसी तरह यात्रा मार्ग का निर्धारण, गांव में रात्रि विश्राम, सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थलों का चयन, वृक्षारोपण स्थल का चयन, निजी भूमि में फलोद्यान के लिये कृषकों का चयन, जनसंवाद स्थलों का निर्धारण, जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन विकास के तहत स्वीकृत कार्य योजना का विवरण, ओडीएफ गांव की जानकारी, उन गांवों में अपशिष्ट प्रबंधन कार्य योजना, यात्रा मार्ग की वर्तमान स्थिति तथा शहरी एवं पंचायत क्षेत्रों में स्थित घाटों की स्वच्छता व्यवस्था का विवरण जैसे कार्य भी 31 मई तक किये जाना हैं। आगामी 15 जून तक शिप्रा के दोनों किनारों पर निजी व सामुदायिक भूमि में सघन वृक्षारोपण के लिये कार्य योजना तैयार की जायेगी। साथ ही शिप्रा नदी जलग्रहण क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले गांवों का विकास प्लान, सघन जनसहभागिता, नियोजन अभ्यास के माध्यम से तैयार किया गया है या नहीं, इसमें सामाजिक मानचित्र, संसाधन मानचित्र, ऋतु आधारित मानचित्र, ट्रांजिट वॉक, डोर टू डोर सर्वे जैसे कार्य भी 15 जून तक कर लिये जायेंगे।

Leave a reply