उज्जैन संभाग के देवास और उज्जैन जिले में विकसित हो रहे है दो नये औद्योगिक क्षेत्र
उज्जैन । उज्जैन संभाग के देवास और उज्जैन जिले में 2 नवीन औद्योगिक क्षेत्र विकसित किये जा रहे है। इन औद्योगिक क्षेत्रों में भू-खण्ड आवंटन ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से किया जा रहा है। साथ ही इंदौर एयरपोर्ट से पीथमपुर इकनॉमिक कॉरीडोर भी विकसित किया जा रहा है। वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा नवीन औद्योगिक क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के कार्य तेजी से करवाये जा रहे है। उज्जैन जिले के ताजपुर में नवीन औद्योगिक क्षेत्र 74.84 हेक्टेयर भूमि पर किया जा रहा है। यह क्षेत्र उज्जैन मक्सी टू लेन सड़क पर ताजपुर के समीप है। औद्योगिक क्षेत्र में सड़क, बिजली और जल-प्रदाय व्यवस्था संबंधी विकास कार्य 40 करोड़ रुपये की लागत से करवाये जा रहे हैं। क्षेत्र में 178 औद्योगिक भू-खण्ड करीब 27 हेक्टेयर भूमि पर उपलब्ध है। औद्योगिक इकाइयों के लिये भूमि आवंटन ऑनलाइन किया जा रहा है। देवास जिले में ग्राम सिरसौदा में नवीन औद्योगिक क्षेत्र का विकास 49.86 हेक्टेयर भूमि पर किया जा रहा है। यह क्षेत्र भोपाल-देवास फोरलेन सड़क पर सोनकच्छ से 6 किलोमीटर की दूरी पर विकसित किया जा रहा है। इस क्षेत्र में सड़क, बिजली एवं जल-प्रदाय संबंधी विकास कार्य 12 करोड़ की लागत से किये जा रहे हैं। क्षेत्र में 33/11 के.व्ही. विद्युत फीडर का निर्माण पूरा तथा जल-प्रदाय टंकियाँ तैयार की जा चुकी है। आंतरिक एवं बाहरी सड़कों का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। क्षेत्र में 25 औद्योगिक इकाइयों के लिये 7.79 हेक्टेयर भूमि पर भू-खण्ड उपलब्ध है।