ज्ञानोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 8 जून को
उज्जैन । उज्जैन के शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय लालपुर में शिक्षा सत्र 2017-18 में कक्षा 11वी में प्रवेश दिये जाने हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन 8 जून को संस्था में किया गया है। प्राचार्य ज्ञानोदय विद्यालय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा 11वी में रिक्त सीट्स अनुसूचित जाति बालक की 5, अनुसूचित जनजाति बालक की 3 एवं अनुसूचित जाति बालिका की एक सीट है। इच्छुक विद्यार्थीगण रिक्त सीट्स अनुसार 3 जून तक अपने आवेदन निर्धारित प्रारूप में संस्था में जमा कर सकते हैं।