बाढ़ नियंत्रण के लिये कंट्रोल रूम बनाया, अधिकारियों की ड्यूटी लगाई
उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशीष सिंह द्वारा उज्जैन जिले में एक जून से वर्षाकाल में बाढ़ एवं अतिवृष्टि से उत्पन्न समस्या का निराकरण करने एवं जनमानस की सुरक्षा के लिये जिला स्तर पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना बृहस्पति भवन में कर दी गई है। इस कंट्रोल रूम का प्रभारी भू-अभिलेख के श्री बाबूलाल खराड़ी को बनाया गया है। इनका मोबाइल नम्बर 9425123523 है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष 15 जून से प्रतिदिन चौबीस घंटे क्रियाशील रहकर 15 अक्टूबर तक प्रभावशील रहेगा। कलेक्टर ने कंट्रोल रूम में अलग-अलग माह के लिये अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी तय कर दी है। तय किये गये ड्यूटी चार्ट के अनुसार 15 जून से 31 जुलाई तक श्री विद्याधर सोनपराते, श्री कैलाश राजोले, श्री अशोक कुमार जाटव, श्री चन्द्रशेखर सोनवणे, श्री गोपाल अरंडवाल तथा श्री नरेन्द्र सिंह की ड्यूटी लगाई गई है। माह अगस्त में श्री भूपेन्द्रसिंह सूर्यवंशी, श्री सत्यनारायण चौहान, श्री संदीप पंडित, श्री देवेन्द्र चन्द्रावत, श्री राजेन्द्र उज्जैनी, श्री प्रेमचन्द कंट्रोल रूम में ड्यूटी करेंगे। इसी तरह माह सितम्बर में श्री विद्याधर सोनपराते, श्री शंकरलाल गेहलोत, श्री डीसी श्रीबाथो, श्री रमेश वर्मा, श्री सियाराम बैरागी एवं केशवप्रसाद सेन की ड्यूटी लगाई गई है। माह अक्टूबर में श्री राकेश रावल, श्री अशोक शर्मा, श्री शेरूसिंह पहाड़िया, श्री विवेक बरवा, श्री गोपाल अरंडवाल एवं श्री नरेन्द्रसिंह कंट्रोल रूम में ड्यूटी करेंगे। उक्त सभी अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने रिलीवर आने की स्थिति में ही कंट्रोल रूम छोड़ेंगे एवं वर्षा व आपदा से किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर उपलब्ध पंजी में दिनांक एवं समय की जानकारी सहित घटना का ब्यौरा दर्ज करेंगे। साथ ही इसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को देंगे। तहसील स्तर के आपदा नियंत्रण केन्द्र उज्जैन जिले की सभी तहसीलों में तहसील स्तर पर आपदा नियंत्रण कक्ष गठित किये गये हैं, जिनमें सम्बन्धित अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदारों को प्रभारी बनाया गया है। नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर इस प्रकार हैं- उज्जैन- 0734-2511846, घट्टिया- 07368-265377, नागदा-07366-238406, खाचरौद-07366-231375, बड़नगर-07367-225741, महिदपुर-07365-251035, तराना-07369-235231. उक्त जिला एवं तहसील स्तरीय नियंत्रण कक्ष 15 जून 2017 से क्रियाशील होंगे।