लगभग 2 लाख की लागत से सीसी रोड बनेगा
उज्जैन | ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड-2 जानकी नगर में विधायक निधि से में एक लाख 99 हजार रूपये की लागत से बनने वाली सीमेन्ट-कांक्रीट रोड का भूमि पूजन किया। सीसी रोड के बन जाने से क्षेत्रवासियों को राहत मिलेगी। भूमि पूजन के दौरान क्षेत्रवासियों ने सड़क बनने से खुशी जाहिर की। ऊर्जा मंत्री श्री जैन भूमि पूजन के बाद आगर रोड स्थित चिमनगंज अनाज मंडी में निरीक्षण किया और चने की बोली में भाग लिया।