राजस्थान के सहकारिता मंत्री श्री सिंह ने भगवान महाकाल के दर्शन किये
उज्जैन | विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन के लिए आते है। राजस्थान प्रान्त के सहकारिता मंत्री श्री अजय सिंह ने परिवार सहित भगवान महाकाल के दर्शन कर पूजन अभिषेक किया। पूजा-अर्चना पं. प्रदीप गुरू ने संपन्न कराई। सहकारिता मंत्री श्री सिंह ने देश-प्रदेश की मंगल कामना कर आम जन की सुख समृद्धि की ईश्वर से प्रार्थना की। मंत्री श्री सिंह का श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री एस. पी. दीक्षित ने प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया।