रेपिड एक्शन फोर्स ने संवेदनशील क्षैत्रों का किया भ्रमण
Ujjain @ आगामी त्यौहारों और सुरक्षा के मद्देनजर आज सुबह शहर की सड़कों पर रेपिड एक्शन फोर्स ने मार्च पास किया। फ़ोर्स के भर्मण पर निकलते ही लोग अचम्भित हो गए और शांति मार्च निकाल रही फोर्स को देखने लगे। फोर्स ने शहर के संवेदनशील क्षैत्रों में भ्रमण किया और नक्शा तैयार किया।
आज शुक्रवार की सुबह शहर की सड़कों पर रेपिड एक्शन फोर्स ने परिचय अभ्यास किया और शहर के अतिसंवेदनशील क्षैत्रों का भ्रमण कर नक्शा तैयार किया। इस दौरान लोग अचंभित हो गए की शांत माहौल में शहर में एक्शन फोर्स अचानक सड़कों पर निकल गई। रेपिड एक्शन फोर्स के अधिकारी मंजीत सिंह ने बताया की साल भर में एक बार हर शहर का दौरा कर फ़ोर्स के द्वारा नक्शा तैयार किया जाता है की संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षैत्र की जनंसख्या सहित विवादित इलाका कौन-सा है। साथ ही उस से निपटने के लिए सुझाव और तरिके भी खोजे जाते है। इस भ्रमण को परिचय भर्मण बताया साथ ही देहात सहित अन्य इलाकों में भी भ्रमण किया गया है।