top header advertisement
Home - उज्जैन << एंगल का विरोध, ट्रांसपोर्ट व्यवसायी मिले उर्जा मंत्री से

एंगल का विरोध, ट्रांसपोर्ट व्यवसायी मिले उर्जा मंत्री से


उज्जैन। दूधतलाई से मालीपुरा की ओर जाने वाले मार्ग पर एंगल गाड़ दिये जाने के विरोध में उज्जैन ट्रांसपोर्ट गुड्स एसोसिएशन एवं दूध तलाई व्यापारिक संघ के व्यवसायी शुक्रवार को उर्जा मंत्री पारस जैन से मिले। व्यवसायियों ने कहा कि दूधतलाई व्यवसायिक क्षेत्र है और यहां हम पिछले 60-70 सालों से व्यवसाय कर रहे हैं। एंगल लगने से आर्थिक नुकसान के साथ मानसिक परेशानी का सामाना करना पड़ रहा है। या तो एंगल हटवाएं या हमें व्यवसाय के सुचारू संचालन हेतु वैकल्पिक स्थान उपलब्ध कराएं। उर्जा मंत्री ने व्यवसायियों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। ट्रांसपोर्ट गुड्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सौरभ जैन तथा दूधतलाई व्यापारी संघ के अध्यक्ष अख्तर हुसैन ने उर्जा मंत्री से कहा कि शहर में एकमात्र दुधतलाई क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट का कारोबार पिछले 60-70 सालों से निर्बाध रूप से चल रहा है। यह व्यवसायिक क्षेत्र है और यहां पर कोई आवासीय मकान भी नहीं है। उक्त क्षेत्र ट्रांसपोर्ट व्यवसाय का है जहां पर आए दिन बड़े-बड़े कंटेनर, ट्रक आदि लोडिंग-अनलोडिंग होते रहते हैं। 19-20 मई को दूधतलाई क्षेत्र में गुरूद्वारा के पास मालीपुरा की ओर जाने वाले मार्ग पर नगर निगम द्वारा लोहे के एंगल गाड़ दिये गये हैैं। एंगल गाड़ दिये जाने से ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा बाहर से जो सामान भार वाहनों में आता है वह ट्रांसपोर्ट के स्थान पर दूर उतरवाना पड़ रहा है। जिसके कारण ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों को माल लाने ले जाने में आर्थिक क्षति हो रही है वहीं माल चोरी होने का खतरा भी बड़ गया है। ट्रांसपोर्ट कारोबारी तथा व्यापारियों ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है यह एंगल सोची समझी साजिश के तहत व्यापारियों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए हैं। व्यवसायियों ने निगमायुक्त से कहा कि यदि आपको ऐसा लगता है कि दूधतलाई क्षेत्र आवासीय है और जनहित के लिये मार्ग में सार्वजनिक गार्डर लगाना आवश्यक है तो हमें व्यवसाय को सुचारू रूप से संचालन करने के लिये कोई स्थायी वैकल्पिक व्यवस्था दें दे। सौरभ जैन, अख्तर हुसैन के साथ गोकुल शर्मा, हीरालाल पाटीदार, विनोद सोनलानी, संजय रावत, देवेन्द्र नीमा, भूषण काले, आसिफ, इमरान, चांद, जाकिर, असलम चाचा, बन्टी परमार, कैलाश रघुवंशी, रोहित परिहार, योगेश राठौर आदि ने उर्जा मंत्री से एंगल हटवाकर सुचारू व्यवसाय संचालन करने में सहयोग हेतु ज्ञापन सौंपा।

Leave a reply