top header advertisement
Home - उज्जैन << ग्राम उदय से भारत उदय अभियान में प्राप्त आवेदनों मे से 38 हजार निराकृत

ग्राम उदय से भारत उदय अभियान में प्राप्त आवेदनों मे से 38 हजार निराकृत


उज्जैन । ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के अन्तर्गत अभी तक जिले के विभिन्न जनपदों में कुल 52959 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 38263 आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है। यह निराकरण 72.25 प्रतिशत है। उज्जैन जिले के उज्जैन जनपद में सर्वाधिक 91.88 प्रतिशत आवेदन निराकृत किये गये हैं। जनपदवार प्राप्त आवेदनों एवं निराकरण की स्थिति इस प्रकार है- उज्जैन जनपद में 3939 आवेदन प्राप्त हुए, इनमें से 3619 आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है। घट्टिया जनपद में 5269 आवेदन प्राप्त हुए, इनमें से 3802 आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है। तराना जनपद में 11133 आवेदन प्राप्त हुए, इनमें से 8405 आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है। महिदपुर जनपद में 15891 आवेदन प्राप्त हुए, इनमें से 11 हजार आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है। खाचरौद जनपद में 10979 आवेदन प्राप्त हुए, इनमें से 7734 आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है। बड़नगर जनपद में 5748 आवेदन प्राप्त हुए, इनमें से 3703 आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है।

Leave a reply