top header advertisement
Home - उज्जैन << भारी वाहनों से शुल्क वसूला जाये, शौचालयों के लिये पानी का प्रबंध किया जाये

भारी वाहनों से शुल्क वसूला जाये, शौचालयों के लिये पानी का प्रबंध किया जाये


लोक लेखा समिति की बैठक हुई उज्जैन । अर्थ मूवर्स, हार्वेस्टर्स और हैवी व्हीकल्स पर करों की वसूली कराधान विभाग द्वारा ठीक से नहीं की जा रही है, इस कारण से लेखा एवं संपरीक्षक द्वारा ऑडिट आपत्तियां ली गई हैं। वर्ष 2009 में किसी कारण से 77 लाख रूपये की हानि राज्य शासन को हुई है। इस तरह के करों की वसूली पर ध्यान देकर शासन की आय बढ़ाई जाना चाहिये। यह बात मध्य प्रदेश विधानसभा की लोक लेखा समिति के सभापति श्री महेन्द्रसिंह कालूखेड़ा ने उज्जैन में आयोजित समीक्षा बैठक में कही। लोक लेखा समिति ने गुरूवार को शिप्रा होटल में लोक निर्माण विभाग, परिवहन विभाग, नगरीय प्रशासन विभाग, आबकारी विभाग एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की योजनाओं की समीक्षा की एवं दिशा निर्देश दिये। बैठक में विधायक डॉ.मोहन यादव, संभागायुक्त श्री एमबी ओझा, प्रभारी कलेक्टर श्री आशीष सिंह, लोक लेखा समिति के विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी श्री मनोज सक्सेना एवं विभागीय अधिकारी मौजूद थे। बैठक में विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी श्री मनोज सक्सेना ने बताया कि लोक लेखा समिति नीमच, मंदसौर, रतलाम, खंडवा और उज्जैन के दौरे पर है। समिति वित्त के आवंटन का सदुपयोग हो रहा है या नहीं, स्थल निरीक्षण, महालेखाकार के आक्षेपों का परीक्षण आदि का कार्य करके अपना प्रतिवेदन विधानसभा पटल पर रखती है। बैठक में नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि शौचालयों का निर्माण जिले के सभी नगरीय निकायों में किया जा रहा है। माकड़ोन नगरीय निकाय को छोड़कर सभी नगर पालिकाओं में शौचालय बन चुके हैं। जिले में नगरीय निकायों में कुल 12201 शौचालय स्वीकृत किये गये हैं। इनमें से 10981 शौचालय बनाये जा चुके हैं तथा 468 शौचालय निर्माणाधीन हैं। नगर पालिक निगम उज्जैन ने शौचालय बनाने का 104 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया है। यहां पर कुल 5250 शौचालय बनने थे। इसके विरूद्ध 5474 शौचालय बनाये गये हैं। सभापति ने शौचालय बनाने के साथ-साथ इनका उपयोग हो सके, इसके लिये पानी की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी ने बताया कि जिले में 11 गांव ऐसे हैं, जहां पर चौबीस घंटे जलप्रदाय किया जाता है। वर्तमान में जिले में 12 प्रतिशत हैण्ड पम्प जलस्तर नीचे होने के कारण बन्द हो गये हैं। सभापति ने निर्देश दिये कि भू-गर्भीय जल के स्थान पर सतही जल से पेयजल प्रदान करने के लिये ग्रामीण क्षेत्रों में क्लस्टर में कार्य योजनाएं बनाई जायें। पाइप फैक्टरी चौराहे की शराब की दुकान हटाई जाये स्कूल, मन्दिर एवं सड़कों पर शराब की दुकानें नहीं होनी चाहिये बैठक में विधायक डॉ.मोहन यादव ने पाइप फैक्टरी चौराहे की शराब की दुकान स्थानान्तरित करने की बात रखी। उन्होंने कहा कि यह स्थान इन्दौर, देवास, आगर एवं मक्सी रोड को जोड़ने वाले फोरलेन के महत्वपूर्ण चौराहे पर स्थित है और यहां पर कई एक्सीडेंट हो चुके हैं। भोपाल की तरफ से शहर में प्रवेश करते ही शराब की दुकान के कारण धार्मिक शहर उज्जैन की छवि खराब होती है। इस दुकान को अन्यत्र स्थानान्तरित किया जाना चाहिये। सभापति श्री महेन्द्रसिंह कालूखेड़ा ने भी आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि स्कूल, मन्दिर और सड़कों पर शराब की दुकानें नहीं होनी चाहिये। आबकारी अधिकारी ने नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु आश्वस्त किया।

Leave a reply