कलेक्टर कॉन्फ्रेंस प्रत्येक माह में आयोजित होगी, संभागायुक्त ने संभाग के कलेक्टरों को दिये निर्देश
प्रत्येक माह की 5 तारीख तक निर्धारित प्रपत्र में जानकारी भेजने के निर्देश उज्जैन । संभागायुक्त श्री एमबी ओझा प्रत्येक माह में नियमित रूप से कलेक्टर कॉन्फ्रेंस लेंगे। कलेक्टर कॉन्फ्रेंस का सम्पादन सुचारू रूप से किया जा सके, इसके लिये संभागायुक्त ने संभाग के समस्त कलेक्टरों को निर्देश जारी कर कहा है कि वे कार्यालय अधीक्षक की जिम्मेदारी तय कर कलेक्टर कॉन्फ्रेंस की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में संभागायुक्त कार्यालय को प्रत्येक माह की 5 तारीख तक अनिवार्यत: भिजवायें। इसी के साथ मासिक पत्रक भी नियत तिथि में भेजने के निर्देश दिये हैं। संभागायुक्त ने समस्त संभागीय अधिकारियों को भी निर्देश दिये हैं कि निर्धारित प्रपत्र में जानकारी मय पॉवर पाइन्ट प्रजेंटेशन में तैयार कर तीन हार्डकापी में संभागायुक्त कार्यालय की राजस्व-2 शाखा में अनिवार्य रूप से प्रत्येक माह की 5 तारीख तक उपलब्ध करवाई जाये। जानकारी त्रुटिपूर्ण होने की स्थिति में सम्बन्धित विभाग प्रमुख की जिम्मेदारी होगी। क्रमांक 288-1645 संतोष कुमार उज्जैनिया (मो.नं.-9425379653) ग्राम पंचायतों में होगी बिजली पंचायत उज्जैन । पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा अपने कार्य क्षेत्र में 31 मई से 9 जून तक बिजली पंचायत का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाएगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत में बिजली पंचायत दस दिन में से किसी एक दिन एक ग्राम पंचायत में आयोजित की जाएगी। बिजली उपभोक्ताओं की प्रत्येक समस्या का निराकरण बिजली पंचायतों में सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। बिजली पंचायत में बिजली बिल, बन्द/खराब मीटर, वोल्टेज कम/ज्यादा होने की समस्या, नया कनेक्शन, ट्रांसफार्मर बदलने, विद्युत संयोजन में नाम/भार परिवर्तन, संयोजनों को स्थाई रूप से विच्छेदित करवाने तथा विद्युत संबंधी समस्याओं का मौके पर निराकरण किया जाएगा।