top header advertisement
Home - उज्जैन << बढ़ते अपराधों को लेकर एसपी ने ली बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

बढ़ते अपराधों को लेकर एसपी ने ली बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश


Ujjain @ बढ़ते अपराधों की रोकथाम और आने वाले पर्वो को लेकर एसपी एमएस वर्मा ने कंट्रोल रूम पर बैठक ली। बैठक में शहर के सभी एएसपी, सीएसपी और थाना प्रभारी शामिल हुए, जिन्हें एसपी ने लाँ एन आर्डर कायम रखने के निर्देश दिए।

       शहर में लगातार बढ़ रही चोरी, नकबजनी, लूट और स्नेचिंग की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए एसपी एमएस वर्मा ने शहर के सभी एएसपी, सीएसपी और थाना प्रभारियों की बैठक ली। बैठक में एसपी वर्मा ने आगामी माह में आने वाले रमजान, ईद और अन्य त्योहारों को लेकर भी तैयारियों सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एसपी ने बताया की बुधवार शाम हुई स्नेचिंग की वारदात में पुलिस ने तीन संदिग्धों को भी हिरासत में ले लिया है और आगे भी इसी तरह से आरोपियों की धरपकड़ चलती रहेगी।

Leave a reply