मकान में विस्फोट से उड़ाने की सूचना मिली, टीआई ने मौके पर पहुंचकर जांच की
Ujjain @ फ्रीगंज शहीद पार्क पर स्थित एक खंडरनुमा मकान में विस्फोटक की सुचना से हडकंप मच गया। मकान के पिलर और दीवारों में होल करके लगाये गए विस्फोटक की जानकारी लोगो ने पुलिस को दी। जिसके बाद टीआई एमएस परमार ने मौका मुआयना किया और कार्यवाही का आश्वसन दिया।
शहीद पार्क स्थित खंडरनुमा मकान है। मधुर डेरी के संचालक मोहन वासवानी का जिसके तल पर अभिभाषक नलिन शर्मा रहते थे, जिनकी हत्या का प्रकरण भी न्यायालय में विचाराधीन है। नलिन शर्मा के भाई उमेश शर्मा ने पुलिस से शिकायत की है की मोहन वासवानी ने मकान के ऊपरी हिस्से को बम से उड़ाने की साजिश के तहत मकान की दीवारों और पिल्लरो में होल करके कार्बाइड नामक विस्फोटक भर दिया है। जो कभी भी विस्फोट हो सकता है और निचे रह रहे उनके परिवार को जान माल का खतरा हो सकता है।
घटना की जानकारी लगते ही माधवनगर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और विस्फोटक वाले स्थानों को चिन्हित किया। हालाकि पुलिस यह नही कह सकी की किसी प्रकार का विस्फोटक है या केमिकल। टीआई एमएस परमार यहाँ देर तक फरियादी से पूछताछ करते रहे। जिसके बाद वहाँ से चले गए इधर जब घटना की जानकारी एसपी एमएस वर्मा को लगी तो उन्होंने टीआई को तत्काल कार्यवाही के निर्देश देते हुए विस्फोटक की जांच कराने के निर्देश दिए।