top header advertisement
Home - उज्जैन << मृत बच्चे के चाचा को ही बना दिया आगजनी का आरोपी, एसपी से मिला प्रतिनिधि मंडल

मृत बच्चे के चाचा को ही बना दिया आगजनी का आरोपी, एसपी से मिला प्रतिनिधि मंडल


उज्जैन @ 7 मई को आगर रोड पर नानाखेड़ा अन्नपूर्णा नगर निवासी दुर्गाशंकर मालवीय के 10 वर्षीय पुत्र को अंधाधुंध गति से आ रही बस द्वारा रौंद दिये जाने से गुस्साए लोगों द्वारा बस में आग लगा दिये जाने के मामले में पुलिस ने मृतक बच्चे के चाचा को ही आरोपी बना दिया। जबकि चाचा तथा उसका मित्र दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थे तब तक बस में आक्रोशित लोग आग लगा चुके थे।

       बिना जांच करें ही आगजनी का अपराधी बनाने तथा लगातार गिरफ्तारी की धमकी देने से घबराकर पीड़ित परिवार कांग्रेस नेता विवेक यादव के साथ पुलिस अधीक्षक से मिलने पुलिस कंट्रोल रुम पहुंचे। जहां विवेक यादव ने घटना की सूक्ष्मता से जांच कराई जाकर निर्दोष लोगों पर की गई पुलिस कार्रवाई को निरस्त करने की मांग की। विवेक यादव ने बताया कि घटना के समय जितेंद्र मालवीय और उसका मित्र मोहित चैहान घटनास्थ्ल से कई किलो मीटर दुर मक्सी रोड पंवासा पर थे। भाभी का फोन आने पर दोनों अपनी होंडा एक्टिवा गाड़ी से घटनास्थल पर पहुंचे इसके पहले ही बस आक्रोशित लोगों द्वारा जला दी गई थी तथा एक तरफ बच्चे की लाश पडी हुई थी। पुलिस के बुलाने पर जितेन्द्र घटना की जानकारी देने व मृतक का नाम लिखाने हेतु थाने गया था। किंतु 10 दिन बाद पुलिस आगजनी के आरोप में दोनों को गिरफ्तार करने पहुंच गई। पुलिस द्वारा चाचा को ही आरोपी बनाये जाने से नाराज सैकडोे समाजजन व पीडित परिवारजन एसपी से मिलने पहुंचे। एसपी ने सभी को आश्वस्त किया है कि निर्दोष लोगो को नही फसाया जावेगा। इस अवसर पर मृत बच्चे के दादा, मां उसके माता पिता व परिजन सहित राजेश बाथली, आलोक बोस, राहुल मण्डलोई, रवि मालवीय, जगदीश सूर्यवशी, मनोहर मालवीय, दीपक मालवीय आदि मौजूद थे। 

Leave a reply