पशु चिकित्सालय में पानी के लिए पात्र नही, जिम्मा उठाया जीवाधिकार संस्था ने।
जीव दया के महान् कार्य में एक कदम अेर आगे बढ़ाते हुये जीवाधिकार संस्था द्वारा पशु चिकित्सालय में इलाज के लिये आने वाले पशु-पक्षियों के लिए पानी की टंकीयॉ एवं मिट्टी के सकोरे भेंट किये गये। ताकि पशु-पक्षियों को इलाज के दौरान होने वाली तकलीफ में पानी का सहारा मिलने से राहत मिल सके। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रुप से वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. मुकेश जैन, डॉ. खान एवं अन्य चिकित्सा अधिकारी मोजूद थे। जीवाधिकार संयोजक निलेश सेठी ने बताया कि अन्य साथी अशोक जैन मंगला, मनोज जैन लश्कर भी मौजूद थे।