कुलभूषण के पक्ष में फैसला पाकिस्तान के लिए बड़ा आघात – अग्रवाला
Ujjain @ इंटर नेशनल कौंसिल ऑफ जूरिस्ट के अध्य्क्ष अदिश अग्रवाला आज निजी यात्रा पर उज्जैन पहुंचे। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में पाकिस्तान में कैद कुलभूषण जाधव मामले पर अपने विचार व्यक्त किए।
अग्रवाला ने कहा कि इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ ज्यूरिस्ट का मुख्य कार्यालय लंडन मैं है और सभी देशों के प्रतिनिधि इस कौंसिल में शामिल रहते है। कौंसिल का काम इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में अपने वतन से सम्बन्धी मामलों की पैरवी करना है। पाकिस्तान के मुख्य न्यायधीश रहे न्यायमूर्ति इफ्तेखार मोहम्मद चौधरी भी 2007 से वर्तमान में कौंसिल के उपाध्यक्ष है।
आज उज्जैन पहुंचे इंटर नेशनल कौंसिल ऑफ जूरिस्ट के अध्यक्ष आदिश अग्रवाला ने बताया कि कुलभूषण जाधव मामले जो फैसला इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने दिया है वो पाकिस्तान और वहां की न्याय व्यवसथा पर एक बड़ा आघात है। क्योंकि अब फैसले के बाद जब भारतीय राजनायिक कुलभूषण जादव से मिलेंगे तो साफ हो जाएगा कि कुलभूषण जाधव को कनफेस्ट किया है उसके पीछे कितनी प्रताड़ना या थर्ड डिग्री जैसी यातनाये शामिल हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि लाहौर हाईकोर्ट बार एसोशिएसन ने जो कुलभूषण जैसे भारतीय बंधकों को वकील मुहैया न कराने का रेगुलेशन पास किया है। वो सरासर कानून के खिलाफ है, कौंसिल इस बारे में जल्द ही पाकिस्तान की पंजाब बार कौंसिल के वाइस चेयरमैन से हम बात करेंगे कि तत्काल इसको विड्रॉल किया जाए। क्योंकि जब हिंदुस्तान कसाब जैसे पाकिस्तानी आतंकवादियों को सरकारी वकील मुहैया कराती है और न्याय व्यवस्था को कायम रखती है तो अन्य देशों को भी लॉ के इथिक्स का पालन करना चाहिए।