top header advertisement
Home - उज्जैन << मंदिर के निर्माण एवं रिपेयरिंग के कार्य श्रावण मास के पूर्व करवाने के निर्देश

मंदिर के निर्माण एवं रिपेयरिंग के कार्य श्रावण मास के पूर्व करवाने के निर्देश


दिशा सूचक बोर्ड लगवाये जायें उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं संयुक्त कलेक्टर श्री एस.एस. रावत ने प्रशासक कार्यालय में बैठक आयोजित कर संबंधितों को निर्देश दिये कि, मंदिर के छोटे-मोटे निर्माण एवं रिपेयरिंग के कार्य श्रावण मास के पूर्व पूर्ण करा लिए जायें। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तथा श्रद्धालु इधर-उधर भटकें नहीं इसके लिए जानकारी के दिशा सूचक बोर्ड विभिन्न प्रमुख स्थलों पर लगवाये जायें। प्रशासक ने इसके लिए संबंधित को कमेटी गठित करने के निर्देश दिये। बैठक में निर्देश दिये कि मंदिर के लिए मूलभूत कामों के लिए दानदाता का इंतजार न करते हुए मंदिर प्रबंध समिति की ओर से कार्य पूरे कर लिए जायें। प्रशासक श्री रावत ने बैठक में निश्चित समयावधि में ‘भारत विकास ग्रुप फेसेलिटी मेनेजमेंट एजेन्सी’ तथा ‘ईगल सिक्योरिटी सुरक्षा एजेन्सी’ द्वारा पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं करने पर नाराजगी प्रकट करते हुए संबंधित एजेन्सी के पदाधिकारियों को पुनः चेतावनी देते हुए पालन प्रतिवेदन शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। सुरक्षा गार्डो एवं बी.व्ही.जी. के कर्मचारियों की थंब मशीन से उपस्थिति शिफ्टवार न उपलब्ध कराने पर नाराजगी प्रकट करते हुए निविदा शर्तों का पालन करते हुए देयक का भुगतान काटा जाये। उन्होंने दोनों प्रायवेट कंपनी के पदाधिकारियेां को निर्देश दिये कि वे निविदा की शर्तों का पूरी तरह पालन सुनिश्चित करें। बैठक में सहायक प्रशासक श्री सतीश व्यास, सुश्री प्रीति चौहान, सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री दिलीप गरूड़ आदि अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a reply