श्री चिड़ार समाज के परिचय सम्मेलन हेतु उर्जा मंत्री को दिया आमंत्रण
उज्जैन। श्री चिड़ार समाज विकास समिति द्वारा 4 जून को विक्रमकीर्ति मंदिर में आयोजित किये जाने वाले पारिवारिक परिचय सम्मेलन हेतु समाज अध्यक्ष नरेश आठिया के नेतृत्व में समाजजनों ने उर्जा मंत्री पारस जैन को आमंत्रण दिया। संगठन सचिव धर्मेन्द्र गोईया के अनुसार उर्जा मंत्री ने समाज के पारिवारिक परिचय सम्मेलन में शामिल होने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर समाज के किशोर शेरा, पप्पा भैया, देवीसिंह गोईया, भगवानदास ब्राह्मनिया, रामेश्वर गोईया, सुरेश कुमेरिया, रामकिशन भरतरिया, कमलेश धंधेरे, राजेश आठिया, नरेन्द्र धंधेरे, प्रभुसिंह चित्तौड़िया, संजय आठिया, संतोष आदि उपस्थित थे।