top header advertisement
Home - उज्जैन << रहवासियों ने कहा नाली और सड़क बनवा दो

रहवासियों ने कहा नाली और सड़क बनवा दो


उज्जैन। वार्ड 23 में समयदानी कार्यकर्ता के साथ पार्षद ने रहवासियों की समस्याएं सुनी। राजीव गांधी नगर, त्रिवेदी नगर क्षेत्र के रहवासियों ने नाली, रोड की समस्या बताई जिस पर पार्षद राजकमल ललावत ने समयदानी कार्यकर्ता दीपक बेलानी की उपस्थिति में समस्या हल करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सुमित वर्मा, गजेन्द्रसिंह गहलोत, शिला मरमट, भगवान सिंह रघुवंशी, कन्हैया ललावत, महेश यादव, मनोहरलाल मधुशिया आदि उपस्थित थे।

Leave a reply