top header advertisement
Home - उज्जैन << इतनी शक्ति हमें देना देता, मन का विश्वास कमजोर हो ना

इतनी शक्ति हमें देना देता, मन का विश्वास कमजोर हो ना


उज्जैन। इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमजोर हो ना, हम चलें नेक रस्ते पे हमसे, भूल कर भी कोई भूल हों ना। एक फिल्म में गाई गई प्रार्थना की उक्त पंक्तियां गायक महेश मोयल ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग व जिला तैराकी संघ के संयुक्त तत्वावधान में श्री माधव क्लब स्थित इंद्रप्रकाश भार्गव तरणताल पर आयोजित तैराकी शिविर के अंतर्गत बौध्दिक सत्र में बच्चों के बीच गाई तथा बच्चों से गववाई। मोयल ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए हमेशा नकारात्मकता से दूर सकारात्मक रहने की सीख दी। कैम्प संयोजक कुतुब फातेमी ने बताया कि पर चल रहे कैम्प में 200 बच्चे एडवांस स्वीमिंग की कला सीख रहे हैं। एनआईएस कोच हरिश शुक्ला, राष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक जोशी बाबा एवं सहयोगी कोच राजेन्द्रसिंह चैहान, अजय राजपूत, सौरभ गुप्ता, बंटी, सलोनी ठाकुर, राकेश तिवारी, विक्रम बैटरी, जितेन्द्र कसेरा, अनुष्का चैहान, गोपाल गौतम, शिवाली शर्मा, पूनम, प्रियांशी राठौर आदि के द्वारा बच्चों को स्वीमिंग सिखाई जा रही है। कैम्प समाप्ति पर बच्चों को पौष्टिक आहार दिया जाता है। कैम्प के सफल संचालन में श्री माधव क्लब सचिव कैलाश माहेश्वरी, जिला तैराकी संघ के कुतुब फातेमी, विक्रमसिंह पटेल, दिनेश हरभजनका, नृसिंह तैराकी दल के दिलीपसिंह तोमर, गोपाल लड्ढा आदि का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है।

Leave a reply