40 इंची एल.ई.डी. टी.व्ही. महाकाल मंदिर में दान में प्राप्त
उज्जैन | उज्जैन निवास श्री नरेन्द्र सिंह यादव ने श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 40 इंच की वीडियोकॉन एल.ई.डी. टी.व्ही. दान में दी। सहायक प्रशासक सुश्री प्रीति चौहान ने दानदाता से टी.व्ही. प्राप्त की। दानदाता का दुपट्टा और महाकाल का प्रसाद भेंट कर सम्मान किया गया।