ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने सफाई कार्यक्रम में भाग लिया
उज्जैन | ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने शहर के वार्ड क्र. 8 जीवाजीगंज मंडल एवं वार्ड क्र. 4 तिरूपति एवेन्यू में स्वच्छता अभियान में भाग लेकर आमजन को स्च्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर उन्होने नगर निगम के सफाई कर्मियों को प्रमाणपत्र भी वितरित किये। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने म.प्र. शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी आमजन को दी। साथ ही आपने आमजन की समस्याओं को सुना और समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर जीवाजीगंज मंडल के अध्यक्ष श्री सतीश राठौर, बालमुकुन्द मीणा, पार्षद निर्मला कन्नौदिया, श्री अर्जुन कायथ, श्री गोपाल कन्नौदिया, जितेन्द्र भाटी, श्री अनिल कालूहेडा, पार्षद श्री राजेश सेठी, झोन अध्यक्ष सुश्री विनिता शर्मा, राम सांखला आदि उपस्थित थे।