अवैध उत्खनन करने पर महिदपुर में कड़ी कार्यवाही की गई, 2 जेसीबी, 4 ट्रेक्टर जप्त
उज्जैन | महिदपुर तहसील में रेती के अवैध खनन पर कड़ी कार्यवाही करते हुए आज 2 जे सी बी और 4 ट्रेक्टर जप्त किये गए है। अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री जगदीश गोमे ने बताया कि ग्राम बावल्या महिदपुर में शिप्रा नदी से रेत खनन करते हुए 2 जे सी बी जप्त की गई है। ये जे सी बी महिदपुर तहसील के गोपालसिंह और दिलीप सिंह राजपूत की है। इसी तरह अवैध रेती का परिवहन करते हुए ग्राम भिमाखेड़ा, सेकाखेड़ी, बैजनाथ और फ़क़ीर मोहल्ला से एक एक कुल 4 ट्रेक्टर रेती सहित जब्त किए गए है। उक्त वाहन मालिको के विरुद्ध म.प्र.गौण खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए प्रकरण बनाया गया है। कार्यवाही में तहसीलदार सी एस धारवे और टीम ने हिस्सा लिया।