जिला प्रशासन कि पॉलीथीन फैक्ट्री पर कार्रवाई, मॉल किया जब्त
उज्जैन @ जिला प्रशासन की टीम ने नगर निगम और प्रदुषण विभाग की टीम को साथ में लेकर आज सुबह संयुक्त रूप से छापेमार कार्यवाई को अंजाम दिया। टीम ने नागझिरी स्थित नाकोडा ट्रेडर्स नामक फेक्टरी पर दबिश देते हुए फेक्टरी को सिल करने और माल जप्त करने की कार्यवाई की । दरअसल नाकोडा ट्रेडर्स नामक फेक्ट्री में शहर की वेस्टेज पोलीथिन को इकठ्ठा कर प्लास्टिक पाइप बनाने का काम किया जाता है। फैक्टरी चलाने की मान्यता नही होने और प्रतिबंधित माल को खुले में पटक कर रखने के चलते जिला प्रशासन ने कार्यवाई करते हुए कारखाने को सिल कर दिया। जिला प्रशासन की टीम ने संयुक्त कार्यवाई को फव्वारा चौक इलाके में जारी रखा और यहाँ दुकानों पर बिकने वाली पॉलीथिन को जप्त करने की कार्यवाई की।