अभा मुशायरा व कवि सम्मेलन आज
Ujjain @ संस्था बज्म आईना-ए-गजल की ओर से बुधवार रात 9.30 बजे मदारगेट स्थित हजरत चमेली शाह हॉल में अभा मुशायरा व कवि सम्मेलन रखा गया है। संयोजक डॉ. रफीक नागौरी ने बताया इसमें उज्जैन के अलावा अन्य शहरों के शायर भी शिरकत करेंगे।