top header advertisement
Home - उज्जैन << मौलाना रियासत अली के निधन पर शोक

मौलाना रियासत अली के निधन पर शोक



उज्जैन। दारूल उलुम देवबंद के उस्ताद हजरत मौलाना रियासत अली के निधन पर उज्जैन में आयोजित आॅल इंडिया इमाम्स काउंसिल की बैठक में शोक जताया। सदर मौलाना रमजान नदवी ने मौलाना अली के निधन को समाज व दारूल उलुम देवबंद के लिये एक बड़ा नुकसान बताया। साथ ही आपकी इल्मी खिदमात को याद किया गया। नायब सदर आसीम सिराजी ने कहा मौलाना रियासत अली के देश विदेश में कई शिष्य इल्मी खिदमात दे रहे हैं उनकी कमी देवबंद ही नहीं पूरे मुल्म में खलेगी।

Leave a reply