top header advertisement
Home - उज्जैन << बाल युवा अध्यात्म संस्कार शिविर में सवा सौ बच्चे पढ़ेंगे संस्कारों का पाठ

बाल युवा अध्यात्म संस्कार शिविर में सवा सौ बच्चे पढ़ेंगे संस्कारों का पाठ


7 दिनों तक श्री सीमंधर जिनालय क्षीरसागर पर होगा शिविर का आयोजन-अंतिम दिन निकलेगी विशालश्रुत अहिंसा रैली

उज्जैन। अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन के तत्वावधान में मंगलवार को श्री सीमंधर जिनालय क्षीरसागर पर बाल युवा अध्यात्म संस्कार शिविर प्रारंभ हुआ। शिविर में करीब 125 बच्चे 7 दिनों तक संस्कारों का पाठ पढ़ेंगे। 

सामाजिक संसद सचिव सचिन कासलीवाल के अनुसार विमलचंद झांझरी तथा प्रदीप झांझरी के मंगल सानिध्य में 7 दिनों तक इंदौर से आए विद्वान पं. संजय सिध्दार्थी, प्रिया सिध्दार्थी तथा रतलाम से आई जैनम जैन बच्चों को ज्ञान वर्धक शिक्षाएं प्रदान की जाएंगी। 23 मई से प्रारंभ हुआ शिविर 28 मई तक चलेगा। कासलीवाल के अनुसार मंगलवार सुबह ध्वजारोहण एवं उद्घाटन समारोह का आयोजन हुआ। अनिल ज्योति जैन ने ध्वजारोहण किया तथा अध्यक्षता कार्यपालन यंत्री विद्युत विभाग संतोष जैन ने की। विशेष रूप से सामाजिक संसद अध्यक्ष अशोक जैन चायवाला उपस्थित थे। शिविर में प्रतिदिन प्रातः 6.45 बजे जिनेन्द्र पूजन, 7.45 बजे स्वल्पाहार, 8.15 बजे विभिन्न कक्षाएं, 9.15 बजे प्रवचन व सामूहिक कक्षा लगेगी। वहीं शाम को 6.45 बजे जिनेन्द्र भक्ति, 7.30 बजे सीडी प्रवचन व प्रश्नोत्तर, रात्रि 8 बजे विभिन्न कक्षाएं तथा रात्रि 9 बजे प्रवचन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। 28 मई को श्रुत पंचमी महोत्सव एवं पुरस्कार वितरण के साथ शिविर का समापन होगा। जिसके तहत विशालश्रुत अहिंसा रैली क्षीरसागर स्थित जिनालय से निकलकर क्षीरसागर स्टेडियम, कांग्रेस भवन, नईसड़क, कंठाल, निजातपुरा होती हुई पुनः क्षीरसागर जिनालय पहुंचेगी। विक्रांत जैन, सिध्दप्रकाश झांझरी के अनुसार विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी जिसमें अनीता झांझरी एवं सुनीता जैन द्वारा जिनवाणी सजाओ प्रतियोगिता तथा हेमलता गोधा द्वारा वाक्य संकल्न प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 

Leave a reply