चैम्पियन से थोड़ी मेहनत ज्यादा करो, आप जीत जाओगे
उज्जैन। जब भी आप थक जाओ और इच्छा हो के सो जाओ तो जीतने के लिए बस किसी
चैम्पियन का चेहरा दिमाग में लाना। आपको आगे बढ़ने के लिए, जीतने के लिए
बस थोड़ी सी मेहनत करना है, जो कोई ज्यादा मेहनत कर रहा हो, उससे आप थोड़ी
सी मेहनत ज्यादा करो तो आप जीत जाओगे।
उक्त बात खेल एवं युवा कल्याण विभाग व जिला तैराकी संघ के संयुक्त
तत्वावधान में श्री माधव क्लब स्थित इंद्रप्रकाश भार्गव तरणताल पर आयोजित
तैराकी शिविर के अंतर्गत बौध्दिक सत्र में समाजसेवी वरूण गुप्ता ने कही।
आपने कहा कि किसी भी खेल में जीते तो अच्छी बात है, हारे तो एक बार फिर
जाएं जीतने के लिए। कैम्प संयोजक कुतुब फातेमी ने बताया कि पर चल रहे
कैम्प में 200 बच्चे एडवांस स्वीमिंग की कला सीख रहे हैं। एनआईएस कोच
हरिश शुक्ला, राष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक जोशी बाबा एवं सहयोगी कोच
राजेन्द्रसिंह चैहान, अजय राजपूत, सौरभ गुप्ता, बंटी, सलोनी ठाकुर, राकेश
तिवारी, विक्रम बैटरी, जितेन्द्र कसेरा, अनुष्का चैहान, गोपाल गौतम,
शिवाली शर्मा, पूनम, प्रियांशी राठौर आदि के द्वारा बच्चों को स्वीमिंग
सिखाई जा रही है। कैम्प समाप्ति पर बच्चों को पौष्टिक आहार दिया जाता है।
कैम्प के सफल संचालन में श्री माधव क्लब सचिव कैलाश माहेश्वरी, जिला
तैराकी संघ के कुतुब फातेमी, विक्रमसिंह पटेल, दिनेश हरभजनका, नृसिंह
तैराकी दल के दिलीपसिंह तोमर, गोपाल लड्ढा आदि का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो
रहा है।