top header advertisement
Home - उज्जैन << मंडी गेट पर एक घंटे तक दिया हम्मालों ने धरना

मंडी गेट पर एक घंटे तक दिया हम्मालों ने धरना


90-95 किलोग्राम की बोरी का वजन 50 किलोग्राम करने की मांग-प्रशासनिक अधिकारी को दिया ज्ञापन

उज्जैन। कृषि उपज मंडी में 90-95 किलोग्राम वजन की बोरी उठवाये जाने के विरोध में हम्मालों ने कांग्रेस नेता विवेक यादव के नेतृत्व में मंडी कार्यालय के गेट पर प्रदर्शन किया। हम्मालों के बीच मंडी अध्यक्ष के पहुंचने के बावजूद हम्माल प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन देने की मांग पर अड़े रहे। एक घंटे धरने के बाद संयुक्त संचालक के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। 

कांग्रेस नेता विवेक यादव के अनुसार कृषि उपज मंडी समिति में हम्मालों से 90-95 किलोग्राम तक की बोरी का वजन उठवाया जाता है जो कि अंतरराष्ट्रीय आदर्श श्रम मानकों के मान से अनुपयुक्त है तथा शारीरिक शोषण के समान होकर हमारे स्वास्थ्य, जीवन के लिये कतई अनुकूल नहीं है। म.प्र. राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा 6 मई 2017 को जारी किये पत्र में समस्त कृषि उपज मंडियों में हम्माल द्वारा स्वयं भार उठाये जाने वाले जिंसों के बोरों का वजन 50 किलोग्राम से अधिक न रखा जाने के आदेश हैं। विवेक यादव के साथ म.प्र. हम्माल श्रमिक संगठन के संरक्षक जीवन जैन, गफ्फार लाला, सुनील मीणा, रशीद मेव, राजेश चैहान, संजय लाला, फिरोज, विजय बैरागी, अब्बू खां ने मांग की कि उक्त आदेश का पालन करते हुए श्रम मानकों के अनुसार बोरी का वजन 50 किलोग्राम से अधिक न रखा जाए। 

Leave a reply