top header advertisement
Home - उज्जैन << युक्तियुक्तकरण त्रुटियों के सुधार के लिए शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

युक्तियुक्तकरण त्रुटियों के सुधार के लिए शिक्षकों ने किया प्रदर्शन


 

उज्जैन। शासन नीति के अनुसार युक्तियुक्तकरण त्रुटियों के सुधार को लेकर शिक्षकों ने मंगलवार को टाॅवर से रैली निकाली तथा जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सैकड़ों की संख्या में ज्ञापन देने पहुंचे शिक्षकों ने 13 सूत्रीय मांगें रखी। 

शिक्षा विभाग द्वारा जारी युक्तियुक्तकरण नीति 11 जून 2017 एवं 19 मई 2017 अनुसार युक्तियुक्तकरण किया जाना था। परंतु एजुकेशन पोर्टल पर डाली गई सूची में अनेक त्रुटियां हैं। जो कि स्पष्ट रूप से कार्यालयीन त्रुटि के कारण हुई है। उसे कार्यालय द्वारा सुधार न करते हुए शिक्षकों को प्रताड़ित किया जा रहा है। म.प्र. कर्मचारी कांग्रेस अध्यक्ष ठा. मानसिंह चैहान, सुरेन्द्र चैहान, सुभाष अवाड़, अनोखीलाल भारती, शैलेष व्यास मुस्कुराके सहित सैकड़ों शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि त्रुटियों का निराकरण संकुल प्राचार्य अथवा संबंधित कार्यालय प्रभारी से करवाने की कृपा करें। 

शिक्षकों ने यह मांगे रखी

मानसिंह चैधरी के अनुसार भृत्यों को अतिशेष से हटाना, शिक्षकों के गलत विषय अंकित का सुधार करना, शिक्षकों के विषय का आधार स्नातक रखना, स्कूल में दर्ज छात्र संख्या को आधार मानना, स्कूल में छात्र अनुपात में शिक्षक होने पर अतिशेष नहीं दर्शाना, न्यूनतम शिक्षक होने पर अतिशेष नहीं दर्शाना, पूर्व में स्थानांतरित शिक्षकों को नई संस्था में सदस्थ बताना, शिक्षकों की विद्यालय में वास्तविक उपस्थिति दिनांक दर्शाना, जीयोलाॅजी के शिक्षक को विज्ञान का शिक्षक मानना, एक वर्ष से कम सेवा अवधि वाले शिक्षकों को अतिशेष से मुक्त रखना, मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठन के संभाग, जिला, तहसील, विकासखंड के पदाधिकारियों से अतिशेष मुक्त रखना, एक ही परिसर के विद्यालयों की छात्र संख्या को आधार मानकर मा.वि.के प्र.अ. की गणना करना, शासन नियमानुसार प्रा.वि. मा.वि. हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी के अतिशेष के शिक्षकों की काउंसलिंग एक साथ करवाई जाए जिससे सभी शिक्षकों को पारदर्शिता पूर्वक स्थान चयन करने में सुविधा हो।

Leave a reply