संत ने भिक्षा में मांगी स्वच्छ क्षिप्रा, भैया सरकार के साथ क्षिप्रा शुध्दिकरण को लेकर हुई सामाजिक संस्थाओं की बैठक
उज्जैन। नर्मदा मिशन के संस्थापक एवं नर्मदा जन जागरण जन आंदोलन के प्रेरणास्रोत समर्थ सदगुरु भैया सरकार मंगलवार को उज्जैन पहुंचे। महाकाल
बाबा की भस्मार्ती में शामिल होने के बाद वे इंदौर रवाना हो गए तथा शाम को पुनः उज्जैन पहुंचे तथा क्षिप्रा शुध्दिकरण को लेकर शहर की विभिन्न संस्थाओं तथा समाजसेवियों से चर्चा की। भैया सरकार ने कहा मैं कुंभ में इसलिए नहीं आया क्योंकि मैने संकल्प लिया है कि जब तक क्षिप्रा शुध्द नहीं होगी मैं कुंभ में नहीं आउंगा। मेरा संकल्प है कि क्षिप्रा स्वच्छ रहे उसका जल निर्मल रहे, आसपास हरियाली हो। मैं क्षिप्रा के आसपास रहने वाले शहरवासियों, गांववासियों से भिक्षा मांगता हूं कि क्षिप्रा को स्वच्छ रखें।
रात 8.30 बजे भैया सरकार देवास रोड़ स्थित पीडब्ल्यूडी के रेस्ट हाउस पर पहुंचे। जहां समाजसेवी हरिसिंह यादव, अजीत मंगलम, रवि राय, शोभा यादव,
कांग्रेस नेता विवेक यादव, संत सत्कार समिति के प्रकाश चित्तौड़ा, राजेंद्र शाह, श्याम माहेश्वरी, सरोज अग्रवाल, युवा मंच सत्संग समिति गोपाल बागरवाल, महेश सोनाने, शयन आरती समिति से महेंद्र कटियार, राय समाज अध्यक्ष महेश तिलक, राजेश जायसवाल, शोभा यादव, ओपी विश्वप्रेमी, आदि, तपस्विनी ग्रुप विनोद पांचाल, धर्मेश नागर, जितेंद्र मालवीय, मोहित शर्मा, अर्जुन बुंदेला, बम्बखाना व्यापारी एसोशिएशन से वरुण शर्मा, राजीव पाहवा, पूर्व प्रशासक आनंदीलाल शर्मा, सिंहस्थ प्राधिकरण अध्यक्ष दिवाकर नातू, महाकालेश्वर अन्नक्षेत्र से नितिन शर्मा ने भैया सरकार का स्वागत किया। सभी के साथ क्षिप्रा शुध्दिकरण को लेकर बैठक का आयोजन हुआ जिसमें भैया सरकार ने कहा कि क्षिप्रा शुध्दिकरण के लिए 10 साल की योजना बनाना है। शहरवासी, गांववासी सभी जनसहयोग करें क्षिप्रा को स्वच्छ तथा निर्मल बनाने में