top header advertisement
Home - उज्जैन << संभागायुक्त ने किसानों से सोलर पम्प योजना का लाभ लेने का आग्रह किया

संभागायुक्त ने किसानों से सोलर पम्प योजना का लाभ लेने का आग्रह किया


 

      उज्जैन । सोलर पम्प का बिल आता नहीं तथा सुबह से शाम तक चलता है। कुल लागत का 90 प्रतिशत अनुदान किसानों को सरकार देती है। मात्र 17 हजार 500 रूपये में एक हॉर्सपावर का पम्प किसान को मिल जाता है। उज्जैन संभाग को इस योजना में पर्याप्त लक्ष्य प्राप्त हुआ है।

      संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने उज्जैन संभाग के किसानों से शासन की इस अत्यन्त किसान हितैषी योजना का लाभ लेने का आग्रह किया है। साथ ही उन्होंने अक्षय ऊर्जा विभाग एवं कृषि विभाग को निर्देश दिए हैं कि किसानों को इस योजना के लाभ बताए जाएं तथा योजना का लाभ दिलाया जाए। सोलर पम्प की स्थापना के लिये जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी श्री पीके शांडिल्य से 9425365774 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

      सोलर पम्प विभिन्न प्रकार की आवश्यकता के अनुरूप अलग-अलग दर पर लगाये जाते हैं। इसमें किसानों को अंशदान भी शामिल है। एक हॉर्सपावर के पम्प के लिये कुल लागत राशि एक लाख 75 हजार 480 रूपये है। किसान को केवल 17 हजार 500 रूपये का अंशदान करना होता है। यह पम्प 30 मीटर के लिये 42 हजार लीटर प्रतिदिन डिस्चार्ज देता है। विभिन्न हॉर्सपावर के पम्प की लागत एवं अनुदान राशि इस प्रकार है-

क्र.

सोलर पम्प सिस्टम का प्रकार

कुल लागत राशि

किसानों द्वारा दी जाने वाली राशि

पानी का डिस्चार्ज लीटर में प्रतिदिन

1.

01 हॉर्सपावर डीसी सबमर्सिबल

1,75,480

17,500

30 मीटर के लिये 42 हजार लीटर

2.

02 हॉर्सपावर डीसी सरफेस

2,12,395

21,000

10 मीटर के लिये 01 लाख 80 हजार लीटर

3.

02 हॉर्सपावर डीसी सबमर्सिबल

2,34,319

23,500

30 मीटर के लिये 63 हजार लीटर

4.

03 हॉर्सपावर डीसी

सबमर्सिबल

3,41,330

34,000

30 मीटर के लिये 01 लाख 05 हजार लीटर

5.

05 हॉर्सपावर डीसी सबमर्सिबल

4,53,680

68,000

50 मीटर के लिये 01 लाख 800 लीटर

6.

05 हॉसपावर एसी सबमर्सिबल

4,11,950

68,000

50 मीटर के लिये 91 हजार 200 लीटर

7.

7.5 हॉसपावर डीसी सबमर्सिबल

6,45,510

2,60,000

50 मीटर के लिये 01 लाख 41 हजार 850 लीटर

8.

7.5 हॉसपावर एसी सबमर्सिबल

5,70,310

2,60,000

50 मीटर के लिये 01 लाख 28 हजार 250 लीटर

9.

10 हॉसपावर डीसी सबमर्सिबल

9,36,250

4,68,000

50 मीटर के लिये 01 लाख 89 हजार लीटर

10.

10 हॉसपावर एसी सबमर्सिबल

7,14,760

3,57,500

50 मीटर के लिये 01 लाख 71 हजार लीटर

 

 

 

उज्जैन जिले में 15 सोलर पम्प स्थापित

      अक्षय ऊर्जा विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सोलर पम्प योजना के अन्तर्गत अब तक उज्जैन जिले में कुल 16 पम्प स्थापित किये गये हैं। इनमें से 12 पम्प किसानों के खेतों पर, दो पम्प रोपणियों में तथा एक पम्प कृषि विकास केन्द्र में स्थापित किया गया है। सोलर पम्प लगाने के इच्छुक किसान जिन किसानों के यहां सोलर पम्प लगे हैं, उनसे सम्पर्क कर पम्प स्थापना की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सोलर पम्प स्थापना किये गये किसानों के नाम एवं पते अक्षय ऊर्जा विभाग से प्राप्त किये जा सकते हैं। जिन गांवों में सोलर पम्प स्थापित किये गये हैं, उनमें उज्जैन जनपद के ग्राम नरवर, बीसाखेड़ी, सिलोदामोरी, बड़नगर के खड़ोतिया, मालीखेड़ी, रूनिजा, घट्टिया जनपद के ग्राम घट्टिया, तराना जनपद के ग्राम बघेरा, लक्ष्मीपुरा, सुमराखेड़ा, महिदपुर जनपद के ग्राम खेड़ाखजूरिया में स्थापित किये गये हैं। इसी तरह शिप्रा विहार रोपणी, त्रिवेणी रोपणी व कृषि विज्ञान केन्द्र में सोलर पम्प काम कर रहे हैं।

Leave a reply