ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के तहत विभिन्न 5 योजनाओं में 26882 आवेदन निराकृत
उज्जैन । ग्राम उदय से भारत उदय अभियान की समाप्ति 31 मई को होना है। इस अभियान में अब तक विभिन्न पांच योजनाओं में जिले में 44398 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन आवेदनों में से अब तक 26882 आवेदन निराकृत कर दिये गये हैं। शेष का निराकरण तेजी से किया जा रहा है।
ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के अन्तर्गत जिले में प्रधानमंत्री आवास के कुल 40335 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 60 प्रतिशत 24257 आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है। इसी तरह कपिल धारा योजना के तहत 1055 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 69.19 प्रतिशत 730 आवेदनों का निराकरण किया गया है। व्यक्तिगत शौचालय के 2059 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 48 प्रतिशत 1006 आवेदनों का निराकरण हो चुका है। मनरेगा में जॉबकार्ड के लिये 492 तथा मनरेगा मजदूरी के 397 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से शत-प्रतिशत आवेदनों का निराकरण हो चुका है। कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने विभागों के ग्राम उदय से भारत उदय अभियान में प्राप्त सभी आवेदनों का शत-प्रतिशत निराकरण 31 मई तक सुनिश्चित करें।