top header advertisement
Home - उज्जैन << 37 प्रधानमंत्री आवास पूर्ण, एक हजार 18 की तृतीय किश्त जारी

37 प्रधानमंत्री आवास पूर्ण, एक हजार 18 की तृतीय किश्त जारी


 

      उज्जैन । उज्जैन जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत कुल 9887 आवास स्वीकृत किये गये हैं। इनमें से अब तक 37 आवास पूर्ण हो चुके हैं तथा 1018 की तृतीय किश्त जारी हो चुकी है। तृतीय किश्त तभी जारी की जाती है, जब आवास छत हाईट पर आ जाता है। जिले में बड़नगर में 858, घट्टिया 759, खाचरौद में 2080, महिदपुर में 3469, तराना में 2175 और उज्जैन में 545 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किये गये हैं। जिले में स्वीकृत किये गये आवासों में से 9547 आवासों की प्रथम किश्त जारी हो चुकी है, 4266 आवासों में द्वितीय किश्त जारी जो चुकी है तथा 1018 आवासों में तृतीय किश्त जारी कर दी गई है। कलेक्टर के निर्देश हैं कि अधिकतर आवास बारिश के पूर्व पूर्ण कर लिये जायें।

Leave a reply