top header advertisement
Home - उज्जैन << इस वर्ष लक्ष्य से अधिक तेंदूपत्ता संग्रहण की उम्मीद, करीब 90 प्रतिशत तेंदूपत्ता संग्रहीत

इस वर्ष लक्ष्य से अधिक तेंदूपत्ता संग्रहण की उम्मीद, करीब 90 प्रतिशत तेंदूपत्ता संग्रहीत


 

उज्जैन । राज्य लघु वनोपज संघ के अनुसार इस वर्ष 22 लाख मानक बोरा तेंदूपत्ता के लक्ष्य से अधिक संग्रहण होने की संभावना है। आज तक 19 लाख 87 हजार 598 मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहीत हो चुका है, जो लक्ष्य का 90 प्रतिशत है।

जिला वनोपज यूनियन झाबुआ में 125 प्रतिशत, दक्षिण शहडोल एवं नीमच में 108, उज्जैन में 107, उत्तर सिवनी में 104, दक्षिण सागर में 103, उत्तर बालाघाट और पूर्व मण्डला में 101 प्रतिशत संग्रहण के साथ निर्धारित लक्ष्य की सीमा पार हो चुकी है।

श्री कोरी ने बताया कि सर्वाधिक संग्रहण शहडोल, उमरिया, सिंगरौली, सीधी, बालाघाट, छतरपुर और मण्डला जिले में किया गया है। संग्राहकों को 1250 रुपये प्रति मानक बोरा की दर से पारिश्रमिक का भुगतान किया जा रहा है। लगभग 16 हजार फड़ के माध्यम से 33 लाख संग्राहक तेंदूपत्ता संग्रहीत कर रहे हैं।

43 हजार क्विंटल से अधिक महुआ फूल खरीदी

इस वर्ष महुआ फूल खरीदी दर 14 रुपये से बढ़कर 30 रुपये प्रति किलोग्राम होने से संग्राहकों की आमदनी में काफी वृद्धि हुई है। अब तक 1189 संग्रहण केन्द्र पर 43 हजार 68 क्विंटल महुआ फूल की खरीदी हो चुकी है। 

Leave a reply