मध्यप्रदेश में समाधान योजना से जुड़े ढाई लाख उपभोक्ता
उज्जैन । मध्यप्रदेश की पूर्व, मध्य एवं पश्चिम क्षेत्र विद्युत कंपनी द्वारा क्रियान्वित की जा रही समाधान योजना से अब तक 2 लाख 48 हजार 242 उपभोक्ता के द्वारा लाभ लेकर अपने घरों को पुन: बिजली से रोशन कर लिया गया है। उपभोक्ताओं में 2 लाख 05 हजार 306 गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले (बीपीएल) व 7 हजार 587 शहरी क्षेत्रों में अधिसूचित झुग्गी-झोपड़ी बस्तियों में निवास करने वाले निम्नदाब घरेलू उपभोक्ता शामिल हैं। दूसरी श्रेणी में शामिल अन्य सामान्य निम्नदाब घरेलू उपभोक्ताओं की संख्या 35 हजार 349 है। योजना में शामिल उपभोक्ताओं से 102 करोड़ 72 लाख 79 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई है। योजना की शर्त के अनुसार उपभोक्ताओं को 57 करोड़ 07 लाख 47 हजार हजार रूपए की छूट प्रदान की गई तथा 21 करोड़ 13 लाख 01 हजार रूपए की सरचार्ज राशि माफ की गई।
पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जबलपुर, सागर व रीवा क्षेत्र में 84 हजार 320 उपभोक्ता के द्वारा इस योजना का लाभ लिया गया है। इनमें 60 हजार 284 उपभोक्ता गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले (बीपीएल) और शहरी क्षेत्रों में अधिसूचित झुग्गी-झोपड़ी बस्तियों में निवास करने वाले निम्नदाब घरेलू उपभोक्ता हैं। योजना में 24 हजार 036 अन्य निम्नदाब घरेलू उपभोक्ता भी शामिल हुए हैं।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के भोपाल व ग्वालियर क्षेत्र में 19 हजार 886 उपभोक्ता के द्वारा लाभ लिया गया। इनमें 16 हजार 009 उपभोक्ता गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले (बीपीएल) और शहरी क्षेत्रों में अधिसूचित झुग्गी-झोपड़ी बस्तियों में निवास करने वाले निम्नदाब तथा 3 हजार 877 अन्य निम्नदाब घरेलू उपभोक्ता शामिल हैं।
पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के इंदौर व उज्जैन में एक लाख 44 हजार 036 उपभोक्ता को योजना लाभ मिला। एक लाख 36 हजार 600 उपभोक्ता गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले (बीपीएल) व शहरी क्षेत्र में झुग्गी-झोपड़ी बस्तियों में निवास करने वाले निम्नदाब घरेलू उपभोक्ता हैं। योजना में 7 हजार 436 अन्य निम्नदाब घरेलू उपभोक्ता भी लाभांवित हुए हैं।