top header advertisement
Home - उज्जैन << अंतर्राष्ट्रीय जैव-विविधता दिवस, ईको पर्यटन बोर्ड ने शुरू की ऑनलाइन बुकिंग सेवा

अंतर्राष्ट्रीय जैव-विविधता दिवस, ईको पर्यटन बोर्ड ने शुरू की ऑनलाइन बुकिंग सेवा


 

उज्जैन । अंतर्राष्ट्रीय जैव-विविधता दिवस मध्यप्रदेश ईको टूरिज्म बोर्ड ने प्रकृति प्रेमियों के लिये ऑनलाइन बुकिंग सेवा प्रारंभ की है। अब पर्यटक ecotourism.mponline.gov.in पर जाकर घर बैठे ईको पर्यटन स्थलों पर उपलब्ध गतिविधियों की जानकारी, ऑनलाइन आरक्षण एवं भुगतान सुविधा, ईको पर्यटन स्थलों के छायाचित्र एवं चलचित्र और विभिन्न कार्यक्रम- नेचर केम्प, ट्रेकिंग केम्प, वर्ल्ड वाचिंग केम्प की जानकारी एवं नामांकन सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

प्रारंभ में यह सुविधा जंगल केम्प कठौतिया, समरधा और केरवा के लिये की गयी है। भविष्य में प्रदेश के अन्य ईको पर्यटन स्थलों को भी इससे जोड़ा जायेगा और सुविधाओं का विस्तार किया जायेगा।

Leave a reply