top header advertisement
Home - उज्जैन << नर्मदा नदी में खनन संक्रियाएँ निलंबित

नर्मदा नदी में खनन संक्रियाएँ निलंबित


 

उज्जैन । राज्य शासन के निर्णय के परिपालन में नर्मदा नदी के प्राकृतिक पर्यावरण के परिरक्षण और नर्मदा नदी से रेत के उत्खनन के वैज्ञानिक अध्ययन आदि कारणों से खनिज साधन विभाग द्वारा नर्मदा नदी पर स्थित रेत खदानों में खनन संक्रियाओं को आगामी आदेश तक तत्कालिक रूप से निलंबित किया गया है।

इसमें मध्यप्रदेश राज्य खनिज निगम द्वारा नर्मदा नदी पर संचालित रेत खदाने भी शामिल है। यह आदेश अनूपपुर, डिण्डोरी, सिवनी, मण्डला, जबलपुर, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, हरदा, खण्डवा, देवास, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, सीहोर और रायसेन कुल 16 जिलों पर लागू होगा।

खनिज साधन विभाग द्वारा नर्मदा नदी की रेत खदानों के पट्टाधारी/ठेकेदारों को उनके स्वीकृत पट्टों/ठेकों को समय पूर्व समाप्त करने के नोटिस जारी किये गये हैं। राज्य शासन द्वारा रेत खनिज के ठेकेदारों को अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिये 15 दिवस का समय दिया गया है।

Leave a reply