रेत उत्खनन और विपणन व्यवस्था के लिये समिति गठित
मंत्री खनिज साधन श्री राजेन्द्र शुक्ल होंगे अध्यक्ष
उज्जैन । राज्य शासन ने प्रदेश में रेत के वैज्ञानिक उत्खनन और विपणन की प्रभावी पारदर्शी व्यवस्था तैयार करने के लिये खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल की अध्यक्षता में समिति गठित की है। अपर मुख्य सचिव ऊर्जा एवं आनंद विभाग श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव नर्मदा घाटी विकास अथवा उनके प्रतिनिधि, प्रमुख सचिव नगरीय विकास, आवास एवं पर्यावरण तथा प्रमुख सचिव जल संसाधन विभाग समिति के सदस्य होंगे। खनिज साधन विभाग के सचिव इस समिति के सदस्य सचिव होंगे।
आईआईटी रूड़की के प्रो. नवीन शर्मा, आईआईटी खड़गपुर के प्रो. अभिजीत मुखर्जी तथा श्री के. पाठक, आईआईटी नई दिल्ली के प्रो. ए.के. गोसांई तथा बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल में इंनवायरमेंट साईंस के विभागाध्यक्ष प्रो. प्रदीप श्रीवास्तव को विशेष-विशेषज्ञ के रूप में सम्मिलित किया गया है। समिति रेत के वैज्ञानिक उत्खनन में मापदण्ड और प्रक्रिया तथा आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए रेत के पारदर्शी और दक्ष विपणन संबंधी व्यवस्था पर अनुशंसा करेगी। समिति 6 माह में अपना प्रतिवेदन राज्य शासन को प्रस्तुत करेगी।