top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल के दो कर्मचारी पुलिस चौकी के पास श्रद्धालुओं की रजिस्टर में इंट्री करेंगे

महाकाल के दो कर्मचारी पुलिस चौकी के पास श्रद्धालुओं की रजिस्टर में इंट्री करेंगे


 

उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मन्दिर में कार्य सुविधा की दृष्टि से प्रशासक एवं संयुक्त कलेक्टर श्री एसएस रावत ने कार्य विभाजन आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक वीआईपी ‘डी’ गेट पुलिस चौकी के समीप दो कर्मचारियों को अलग-अलग समय में कार्य सौंपकर उन्हें निर्देशित किया है कि पुलिस चौकी पर रजिस्टर लेकर पुलिस जवान के साथ बैठकर श्रद्धालुओं की इंट्री करेंगे। श्री दिलीप मण्डलोई प्रात: 6 बजे से दोपहर 2.30 बजे और श्री घनश्याम हाड़ा दोपहर 2.30 बजे से रात्रि 11 बजे तक अपनी ड्यूटी देंगे

इसी प्रकार श्री जितेन्द्र बगेड़िया को रात्रि 12 बजे से प्रात: 8 बजे तक जनरल क्लार्क रूम का कार्य सौंपा है। श्री वासुदेव शर्मा एवं श्री विजय परमार को वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान में सहायक रसोईये का कार्य सौंपा गया है। श्री सीके शास्त्री को प्रात: 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक चिन्तामन स्थित लड्डू प्रसाद निर्माण इकाई के निर्गम द्वार पर तैनात किया गया है। श्रीमती कामिनी चतुर्वेदी एवं श्रीमती सोनाली थोरात को चिन्तामन जवासिया की महाकाल गौशाला में पदस्थ किया गया है। उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।

Leave a reply