top header advertisement
Home - उज्जैन << लड्डु निर्माण इकाई के लिए तीन इलेक्ट्रानिक तोल कांटे दान में प्राप्त हुए

लड्डु निर्माण इकाई के लिए तीन इलेक्ट्रानिक तोल कांटे दान में प्राप्त हुए


 

उज्जैन । मुम्बई निवासी ख्यात अभिनेता श्री शैलेष लोढ़ा ने श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित चिन्तामण स्थित लड्डु निर्माण इकाई में लड्डु प्रसादी तोल के लिए तीन इलेक्ट्रानिक तोल कांटे दान में दिये। तोल कांटे प्रख्यात कवि श्री दिनेश दिग्गज ने मंगलवार 23 मई को दोपहर में सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री दीलिप गरूड़ को उपलब्ध कराये। श्री गरूड़ ने श्री दिग्गज का महाकाल प्रसादी भंेट कर उनका सम्मान किया। गत दिवस लड्डु निर्माण इकाई के कर्मचारियों के द्वारा श्री दीलिप गरूड़ को अवगत कराया गया था कि श्रावण/भादों मास में लड्डुओं की खपत अधिक होने की संभावना को देखते हुए तौल कांटे और उपलब्ध कराये जाये। इसी उद्देश्य से गत दिवस श्री गरूड़ ने बातों-बातों में कवि श्री दिनेश दिग्गज से चर्चा की और उन्होंने दानदाता श्री शैलेष लोढा द्वारा उज्जैन प्रवास के दौरान उनसे चर्चा की थी और उन्होंने तीन इलेक्ट्रानिक तौल कांटे दान में देने की बात कही थी। 

Leave a reply