top header advertisement
Home - उज्जैन << गंभीर डेम में चैनल कटिंग शुरू

गंभीर डेम में चैनल कटिंग शुरू


उज्जैन | गंभीर डेम में शनिवार से चैनल कटिंग शुरू कर दी गई। गंभीर की पेट्रोलिंग व्यवस्था के प्रभारी व उपयंत्री राजीव शुक्ला के अनुसार चैनल कटिंग नाहरखेड़ी से शुरू की गई है। यहां पानी का बहाव रुक गया था। निकासी व नहरनुमा नाली बनाकर पानी को आगे बढ़ाया जा रहा है। 

Leave a reply