जमीन पर कब्जे का प्रयास, हरा भरा पेड़ कटवा दिया
5 माह पहले रोड़ की जमीन दिखाकर बैच दी थी पीछे की जमीन-अब गुंडागर्दी कर जमीन हथियाने का प्रयास
उज्जैन। भैरवगढ़ रोड़ स्थित ज्ञान टेकरी पर मुख्य मार्ग पर निजी जमीन पर
लगे हरे भरे पेड़ को पीछे की जमीन की स्वामी लक्ष्मीबाई तथा उसके पुत्र द्वारा कटवा दिया गया। इस मामले में जमीन मालिक द्वारा पुलिस तथा अधिकारियों को शिकायत की। जिसमें कहा कि लक्ष्मीबाई महिला होने का फायदा उठाकर मानसिक शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचा रही है, तथा जमीन पर कब्जा कर
रही है। 5 महीने पहले भी उक्त महिला द्वारा फर्जी रजिस्ट्री बनवाकर जमीन पर कब्जे का प्रयास किया गया था।
देवेन्द्र गेहलोत तथा अमित गेहलोत निवासी रस्सी गली उर्दूपुरा की पैतृक भूमि भैरवगढ़ रोड़ पर ज्ञान टेकरी पर मुख्य मार्ग पर सर्वे क्रमांक 627/1, 628/1 तथा 643/2 एवं अन्य सर्वे क्रमांक स्थित है। इस जमीन को स्वयं की बताकर उर्दुपुरा के लालबाई फूलबाई मार्ग निवासी जमनालाल दगदी ने पीछे की जमीन सर्वे क्रमांक 624/2 को उर्दूपुरा स्थित बड़ी गुवाड़ी की मोहिनी पिता भागीरथ सांखला को बेच दिया। जीवाजीगंज थाना प्रभारी को इस संबंध में शिकायत की तो उन्होंने तहसीलदार को जांच हेतु प्रतिवेदन मांगा गया। उक्त जांच प्रतिवेदन द्वारा नियुक्त प्रतिनिधि पटवारी ने देवेन्द्र गेहलोत की पैतृक भूमि का स्वामित्व पाया। इस पर मोहिनीबाई व उसके पुत्र राजेश के हस्ताक्षर भी कराये गये। देवेन्द्र के अनुसार अब फिर मोहिनीबाई द्वारा हमारी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। देवेन्द्र की जमीन पर हरा भरा ईमली का पेड़ मोहिनीबाई द्वारा कटवा दिया गया। देवेन्द्र ने पुलिस तथा अधिकारियों को शिकायत की कि राजेश उर्दूपुरा का नामी सटोरिया एवं गुंडा है यह महिला की आड़ लेते हुए मानसिक व शारीरिक हानि पहुंचाने के लिए प्रयासरत है।