top header advertisement
Home - उज्जैन << नर्मदा मिशन के संस्थापक भैया सरकार आज उज्जैन में

नर्मदा मिशन के संस्थापक भैया सरकार आज उज्जैन में


 

महाकाल बाबा की भस्मार्ती में शामिल होंगे-दोपहर में क्षिप्रा शुध्दिकरण को लेकर करेंगे सामाजिक संगठनों से चर्चा

उज्जैन। नर्मदा मिशन के संस्थापक एवं नर्मदा जन जागरण जन आंदोलन के प्रेरणास्रोत समर्थ सदगुरु भैया सरकार आज शहर में रहेंगे। अलसुबह भैया सरकार महाकाल बाबा की भस्मार्ती में शामिल होंगे तथा दोपहर में क्षिप्रा शुध्दिकरण को लेकर शहर की विभिन्न संस्थाओं तथा समाजसेवियों से चर्चा करेंगे। 

भस्मार्ती में शामिल होने के बाद दोपहर में हरसिध्दि पाल स्थित हाटकेश्वर धाम पर भैया सरकार समाजसेवी हरिसिंह यादव, अजीत मंगलम, रवि राय, शोभा यादव आदि की उपस्थिति में क्षिप्रा शुध्दिकरण पर शहर के समाजसेवियों तथा संगठनों से बातचीत करेंगे। अजीत मंगलम के अनुसार भैया सरकार ने एक दशक से माँ नर्मदाजल शुद्धिकरण संरक्षण संवर्धन के साथ प्रकृति पर्यावरण के संरक्षण पर ऐतिहासिक कार्य किये। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा चलाया गया देश दुनिया का सबसे बड़ा महाअभिमान नर्मदा सेवा यात्रा भैया सरकार की प्रेरणा से ही चलाया गया। भैया सरकार की प्रेरणा से नर्मदा मिशन द्वारा मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में दायर की गयी याचिका को सुनते हुए एक ऐतिहासिक फैसला दिया गया कि प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियां नर्मदा में विसर्जित नहीं होंगी। मूर्ति एवं अन्य सामग्री के लिए विसर्जन कुंड बनाने के लिए भी जनभागीदारी से बड़ा ऐतिहासिक कार्य सम्पन्न हुआ। माँ नर्मदा में गन्दे नाले मिलना बंद हों साथ ही ट्रीटमेंट प्लांट लगे, अवैध रेत उत्खनन बंद हो, नर्मदा परिक्रमा पथ पर संचालित शराब और मांस का विक्रय बंद हो कि मांग को लेकर भैया सरकार ने फरवरी 2015 से अन्न का परित्याग कर सत्याग्रह प्रारम्भ किया था। 19 जुलाई गुरु पूर्णिमा 2016 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने भैय्या सरकार के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और नर्मदा सेवा यात्रा का संकल्प लिया। 

Leave a reply