top header advertisement
Home - उज्जैन << मुस्लिम समाज के सामाजिक संगठन नई पहल ने किया होनहार बच्चों का सम्मान

मुस्लिम समाज के सामाजिक संगठन नई पहल ने किया होनहार बच्चों का सम्मान


शिक्षा से समाज में बदलाव संभव- डाॅ. खान

उज्जैन। जब युवा पढ़ते हैं तो समाज आगे बढ़ता है। समाज को दिशा देने के लिये शिक्षा का बहुत महत्व है। शिक्षा से समाज में बदलाव लाया जा सकता है। 

उक्त उद्गार मुस्लिम समाज के सामाजिक संगठन नई पहल द्वारा आयोजित होनहार बच्चों के सम्मान समारोह में अध्यक्षता कर रहे डाॅ. मुंशी खान ने व्यक्त किये। विशेष अतिथि वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष नियाज शेख थे। संस्था के संरक्षक सैय्यद आबिद अली मीर, शाहिद हाशमी ने बताया कि संस्था सबसे पहले समाज के लिये पैथाॅलौजी का दायित्व उठा रही है जिसे जल्दी ही पूरा किया जाएगा और भविष्य में समाज के लिये कई योजनाओं पर काम किया जा रहा है। अतिथियों का सम्मान वाजिद कुरैशी, अब्दुल हकीम खान, समीर उल हक, अब्दुल खलील खान, बादशाह भाई, डाॅ. गुलरेज बबन, रफीक कांट्रेक्टर, अंजूम, शोएब कुरैशी, सलीम खान, इस्राईल मंसूरी, शादाब खान आदि ने किया। इस अवसर पर डाॅ. निसार फारूकी, डाॅ. अनीस शेख, डाॅ. कायनात तंवर को पीएचडी की उपाधि मिलने पर सनोबर अली का एमबीबीएस में गोल्ड मेडल मिलने पर एवं दरक्शा अंजूम को चार्टेड अकाउंटेंट बनने पर डायरेक्टर ओएसएस अकादमी के सलीम खान, आदिल हसन, निसार खान, कमर अली, नवाब सिद्दीकी, रियाज खान, परवेज खान, डाॅ. जावेद गुड्डू आदि ने सम्मान किया। आभार शाहिद हाशमी ने माना। संचालन शकेब अख्तर कुरैशी ने किया। 

Leave a reply