समाजसेवी खेमचंद राजवानी को श्रध्दांजलि अर्पित
उज्जैन। मंडी समिति के पूर्व संचालक व कंट्रोल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष समाजसेवी खेमचंद राजवानी (राजू भैय्या) का आकस्मिक निधन रविवार को हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा सोमवार शाम 5 बजे निज निवास सेठीनगर से निकली जिसमें बड़ी संख्या में गणमान्यजन शामिल हुए। चक्रतीर्थ पर अंतिम संस्कार पश्चात समाजजनों तथा मंडी समिति सदस्यों ने उन्हें श्रध्दांजलि अर्पित की। खेमचंद राजवानी मंडी समिति के सांसद प्रतिनिधि सतीश राजवानी के बड़े भाई थे।